ये दरिया निगाहो का अक्सर नहीं मिलता ,,,,,,,,,,,,,,,ghazal,


ये दरिया निगाहो का अक्सर नहीं मिलता
ये दरिया निगाहो का अक्सर नहीं मिलता 


ये दरिया निगाहो का अक्सर नहीं मिलता, मैं वो भवरा हूँ जो एक फूल पर नहीं मिलता;
घनघोर रातो को लिखते है तुम्हे सोचकर; कहना बोहत है जुबान को अलफ़ाज़ नहीं मिलता;
फिज़ाओ मैं बहारे तो आती ही रहती है ,जो फूल टूट जाए दुबारा नहीं मिलता;
ये दस्तूर है ज़िदगी मैं वफ़ा न मिले, ज़ख्म देने वाले बोहत मरहम नहीं मिलता;
राह ऐ मंजिल मैं वो आये तो रोक लेना, जो पीछे रह जाये दुबारा नहीं मिलता;
अपनों से दुरी हो ये खुदा न करे जीत ,राहगार बोहत मिलते है हमसफ़र नहीं मिलता;
दर्दो की दवा न बनी है ज़ंमाने मैं ,हाल इ दिल  कहे सुनने को कोई  मिलता;



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ