मोहोब्बत क्या है कहसे कहे, जालिम ज़माने को,,--------Hindi Shayari, sad Shayari,


मोहोब्बत क्या है कहसे  कहे, जालिम ज़माने को,यह  वो जज़्बा ए जूनून है ख़ुद को आजमाने को,
नारी नाज़ुक है चंचल शोख अदाए  मासूमियत भारी,समझ जाओ  ज़ामने वालो मज़ूर न करो  टूट  जाने  को,
आये हो जहांन मैं तो मुहब्बत जरूर कर लेना ,बन जाना किसी का  हमसफ़र उसे  मंज़िल तक पाहुंचे को,
जोडिया बनाइ जाती  है आसमनो मैं रब की रजा है ,इश्क़ रब ने भी किया फ़िर कियों मारते पत्थर  दीवाने को,
किसी हकदार  ऐ  दिल  के लिए सारी उम्र  गुज़ार लेगा जीतपुरी शिद्दत और  इमान से निबाहुंगा उसे  अपना बनाने  को,


tag-
hindi shayari collection
hindi shayari sad
hindi shayari love
hindi shayari love sad