मिल ना जाय रहनुमा के भेस मैं फरेबी कोई
दिल मैं खुशी होगी जब अपका जनम दीन आएगा |
सूरज रोजाना जहां को रोशन करता जायेगा,पक्षी भी आपके लिए मधुर सुर गुन गुआयेगा,
फूल भी खुशी से खिलखिला कर बोले,दिल मैं खुशी होगी जब अपका जनम दीन आएगा ,
महफिल एसी सजायेंगे हम सब आपके लिए ,जिससे दखने के लिये चाँद भी उत्तर आयेगा,
दीन दुगनी रात चोगुनी तारक्की आपके हिसे हो,एसी दुआ हर शख्स आपके लिये करता जायेगा,
अपनों और दोस्तों के साथ से दुनिया हसीन होगी,
यही दिल से दुआ [जीत] आपके लिये करता जायेगा,
0 टिप्पणियाँ
Thank you so much but d, nt use spam comments